Weather Report: दिल्ली-NCR में मौसम नियंत्रित, इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Report: इन दिनों देशभर में मौसम बेहद सुहावना है. मॉनसून की दस्तक के साथ ही देशभर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. लेकिन, इस बार मॉनसून की बारिश ज्यादा असर नहीं दिखा रही है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मॉनसून आए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ ही इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के अंदर भारी बारिश होने की सभांवना है. वहीं, बात अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल-उत्तराखंड की बात करें तो दोनों राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. बारिश के कारण पहाड़ों में भारी तबाही मची है.
चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के ज्यादातर राज्यों में बादल छाए रहेंगे. जिससे तापमान में कमी आएगी. मॉनसून की दस्तक के साथ ही लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से सबसे बड़ी राहत मिली है. आईएमडी के मुताबिक, मॉनसून अब तक देश के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका है. अगले 2 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों यानी राजस्थान और हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. IMD के मुताबिक, 30 जून को कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक देश के 23 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें झारखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं. IMD ने इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
🌧️Warning of the day. #india #HeavyRainfall #weather #WeatherUpdate #MumbaiRains #DelhiRains@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/8bOlTWZETi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 29, 2023