कमजोर पड़ रहे हैं, सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के लिए अमित शाह का नया मास्टरप्लॉन

0

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्यप्रदेश में आगामी कुछ दिनों विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिनको देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना मास्टरप्लॉन तैयार करना शुरू कर दिया है। अमित शाह पिछले कई महीनों से लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। संकेत साफ हैं, कि भाजपा के दो बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इंदौर की सभा में अमित शाह ने राज्य के नेताओं से कहा, कि मंच पर बैठे नेताओं से सरकार नहीं बनती, सरकार सामने नीचे बैठे कार्यकर्ता ही बनाते हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं, कि प्रदेश संगठन में राज्य के नेताओं के खिलाफ कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।

कार्यकर्ताओं को लुभाने की कोशिश

इंदौर की सभा में दिया गया भाषण प्रदेश के कार्यकर्ताओं को लुभाने के लिए अच्छी रणनीति थी। गृहमंत्री अमित शाह इंदौर में भगवान परशुराम के जानापाव मंदिर गए. जहां पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कनकेश्वरी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में भाजपा को और मजबूत करने का आहवान किया। अमित शाह ने जनसभा में कहा, कि 2023 में आप कमल की सरकार बनाएं और 2024 में मोदी जी सरकार बनाएं। आने वाले 2023 के चुनावों के लिये उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया। इससे साफ हैं यदि पार्टी जीतती है, तो पार्टी सीएम के लिए कोई नया चेहरा तलाश सकती है। अमित शाह ने कहा, वह हर संभाग में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi

मध्यप्रदेश में सरकार के खिलाफ एंटी इंकमबैंसी

मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ राज्यभर में विपरीत माहौल बन रहा है. पिछले 20 सालों से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री भी अनेकों दौरे करने वाले है। ऐसे में यह माना जा रहा है, कि प्रदेश संगठन को एकजुट करके प्रदेश में सरकार बनाने की रणनीति बनाई जाए।

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.