Waqar Younis ने बताया कौन बनेगा WC में भारत की हार की वजह, बताए चार पाकिस्तानियों के नाम

0

ODI World Cup 2023: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर की टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में प्रस्तावित है. इस मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनिस ने भी इस महामुकाबले के लिए 4 ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो इस मैच में अहम रहने वाले हैं.

भारत-पाक मैच पर यूनिस का बयान

भारत-पाक मैच पर वकार यूनिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जब भी आप भारत से साथ खेलते हैं तो दबाव तीन गुना बढ़ जाता है. लेकिन शायद हमारे समय में यह थोड़ा कम था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेलते थे। फिर भी इन दिनों खिलाड़ी निश्चित रूप से दबाव को बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं।

वहीं उन्होंने इस मैच के लिए बाबर, शाहीन, फखर और इमाम को पाकिस्तान के लिए गेमचेंजर माना है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे लोग हैं जो अकेले दम पर आपको मैच जिता सकते हैं. जिसमें कप्तान बाबर का नाम सबसे ऊपर है. साथ ही शाहीन अफरीदी, फखर जमां और इमाम भी अच्छे खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

14 अक्टूबर को होगा महामुकाबाला

पाकिस्तान ने भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में अपनी भागीदारी को लेकर अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 14 सदस्यीय पैनल से सिफारिशें प्राप्त करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं दोनों टीमों के बीच मैच 14 अक्टूबर को महामुकाबाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.