Wanindu Hasaranga को पुराने साल में मिला नए साल का तोहफा, बने टीम के नए टी20 कप्तान

0

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि श्रीलंका टी20 टीम की कमान अब स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को सौंपी गई है. नए साल 2024 से ठीक पहले उन्हें यह खुशखबरी मिली है. वह नए साल से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे. साल 2023 हसरंगा के लिए अच्छा नहीं रहा. वह चोट के कारण मैदान से बाहर रहे. वनडे वर्ल्ड कप में भी ये खिलाड़ी नजर नहीं आया था.

वानिंदु हसरंगा नए टी20 कप्तान

बता दें कि वानिंदु हसरंगा लंबे समय से टीम से बाहर थे. वह 2023 में चोट के कारण एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं थे. अगस्त 2023 में लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वहीं अब बोर्ड ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे 2024 के लिए टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया है.

हसरंगा का टी20 क्रिकेट करियर

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 91 विकेट लिए हैं. उन्होंने 49 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 533 रन भी बनाए. इस बीच उनके नाम एक अर्धशतक भी है. यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है. ये वो खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकता है.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने देशवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या आने से किया मना, कहा- राम ज्योति जलाकर मनाएं दिवाली

हसरंगा टेस्ट और वनडे करियर

वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए और 1 अर्धशतक लगाते हुए 196 रन बनाए. वहीं वनडे की 47 पारियों में हसरंगा ने 67 विकेट लिए हैं और 4 अर्धशतकों की मदद से 832 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- PM Modi In Ayodhya: भगवान राम की नगरी में PM Modi का भव्य स्वागत, पेंटिंग्स और भित्तिचित्रों से सजा अयोध्या धाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.