वाघ बकरी चाय के मालिक Parag Desai का निधन, सैर के दौरान स्ट्रीट डॉग ने किया था हमला

0

Parag Desai: गुजरात की मशहूर चाय कंपनी वाघ बकरी चाय समूह के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल पराग देसाई पर 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया था. वहीं खुद को बचाने में पराग फिसलकर गिर गए थे जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. रविवार (22 अक्टूबर) सुबह इलाज के दौरान अहमदाबाद में उनका निधन हुआ है. सूत्रों के अनुसार कारोबारी पराग देसाई इस्कॉन अम्बली रोड पर मॉर्निंग वॉक के दौरान डॉग अटैक में घायल हुए थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

विदेश से पराग ने की थी पढाई

बता दें कि पराग देसाई, रसेस देसाई के बेटे हैं, जो कि वाघ बकरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वहीं पराग वाघ बकरी चाय में सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देखते थे. पराग देसाई ने न्यूयार्क स्थित लॉन आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई की थी. वहीं वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी थे जो चाय के कारोबार से जुड़े थे. उनकी अगुवाई में कंपनी ने कई नए मुकाम को छूने में सफल रही है। बिजनेस के साथ-साथ पराग देसाई की गहरी दिलचस्पी वाइल्डलाइफ में थी.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने साझा किया ट्रेडिशनल लुक, साड़ी में देख युजर्स बोले- रसगुल्ला

पराग ने 1995 में कंपनी को किया था ज्वाइन

दरअसल पराग देसाई वाघ बकरी चाय कंपनी से 1995 में जुड़े थे. उस समय कंपनी का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी कम था. परंतु आज कंपनी का सालाना टर्न ओवर 2000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. भारत के साथ-साथ दुनिया के 60 देशों में वाघ बकरी चाय को एक्सपोर्ट किया जा रहा है. ये देसाई का ही प्लान था जिसकी वजह से कंपनी की ब्रांडिंग मजबूत हुई.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध के बीच सऊदी प्रिंस ने की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की तारीफ, युद्ध को बताया गलत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.