Asian Games 2023: चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम में भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच के तौर पर बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, भारतीय टीम में कोचिंग स्टाफ के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है.
भारत की युवा टीम एशियाई खेलों में उतरेगी
चीन में होने वाले एशियाई खेलों के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में हम आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में पहली बार भारत की पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इसके साथ ही बता दें कि भारत की पुरुष टीम युवाओं के साथ उतरेगी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ टीम में रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और प्रभसिमरन सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. वहीं कोचिंग स्टाफ को लेकर भी टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले BJP और BRS में जुबानी जंग तेज, गृह मंत्री का आरोप- बेटे को CM बनाना चाहते हैं KCR
लक्ष्मण को मिलेगी कोच की जिम्मेदारी
इसके चलते टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी गई है. इसके अलावा फील्डिंग कोच की भूमिका मनीष बाला और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी साईराज बहुतुले के कंधों पर होगी. बता दें कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के प्रमुख होने के साथ-साथ भारतीय अंडर-19 कोच भी हैं. उन्हीं की कोचिंग में भारत ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में फैंस की नजर इस पर है कि क्या टीम इंडिया एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत सकती है.
ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.