Chhattisgarh Elections में घर से डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने इन वोटर्स के लिए किया बड़ा ऐलान
Chhattisgarh Assembly Elections: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को अहम घोषणा की। जिसमें निर्वाचन आयोग ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग वोटर्स को घर से वोट करने के लिए उनके घर पर ही डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान करेगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कि राज्य में 80 साल से ज्यादा उम्र के 2 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. “80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा होगी और यही सुविधा विकलांग व्यक्तियों (40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता) के लिए भी उपलब्ध होगी। इसके लिए उन्हें पांच दिनों के भीतर फॉर्म 12-डी भरना होगा।
मतदाताओं को मिलेगा पिक-ड्रॉप
उन्होंने आगे कहा, कि शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सुविधा भी प्रदान की जाएगी। चुनाव आयुक्त ने कहा, कि उन व्यक्तियों को पंजीकृत करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जिन्हें पहले मतदाता के रूप में बाहर रखा गया था, विशेष रूप से चल रहे विशेष सारांश संशोधन (SSR) -2 के दौरान पांच विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (PVTG) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। CEC ने बताया, कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 11 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बनाने जा रहे थे नाश्ता, बदले में मिली मौत…रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग
90 सीटों पर होगा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कि छत्तीसगढ़ राज्य में साल के अंत तक चुनाव होने है। चुनाव आयोग ने संबंधित प्रशासनिक और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कि राज्य में 105 चेक पोस्ट चालू हैं और सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित हैं। इस उपाय का उद्देश्य चुनाव के दौरान शराब, नकदी, मुफ्त वस्तुओं और दवाओं के अनधिकृत परिवहन पर अंकुश लगाना है।
ये भी पढ़ें- सफल लैंडिंग के बाद Chandrayaan-4 की तैयारी में ISRO, जानें जापान की मदद से किस साल लॉन्च करेगा अगला मिशन!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.