Volkswagen ने मार्केट में धमाल मचाने के लिए ऑल इलेक्ट्रिक ID.2 GTI कांसेप्ट किया खुलासा, जानिए कब होगी लॉन्च
Volkswagen ID.2 GTI:फॉक्सवैगन ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार आईडी GTI कांसेप्ट को दिखाया है. जर्मनी में चल रहे IAA मोबिलिटी 2023 के कार्यक्रम में इसको दिखाया गया. इस ऑल-इलेक्ट्रिक कांसेप्ट की शुरुआत पहले गोल्फ जीटीआई के साथ हुई थी. जो 48 साल पहले फ्रैंकफर्ट में आईएए में हुई थी.इसके साथ कंपनी अपनी सबसे प्रतिष्ठित GTI लेबल को ऑल-इलेक्ट्रिक फ्यूचर में बदलना चाहती है.
फॉक्सवैगन आईडी. जीटीआई कांसेप्ट
बता दें कि यह आईडी जीटीआई ऑल-इलेक्ट्रिक गोल्फ का प्रिव्यू है. इस को जल्द ही लॉन्च करा जा सकता है. हालांकि, इसकी डिजाइन की बात करें तो ID.2 GTI कॉन्सेप्ट,पोलो से काफी मिलता-जुलता है. यह कांस्पेट नए एमईबी एंट्री आर्किटेक्चर पर आधारित है. जो एमईबी प्लेटफॉर्म का एक छोटा रुप है.जिसपर आने वाले समय में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन बनाए जाएंगे.इसमें आकर्षक एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स,ब्लैक और रेड एक्सेंट के साथ एक कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट जैसे हाइलाइट्स, बोनट लाइन पर एक पतली एलईडी पट्टी,इसे पोलो जीटी जैसा डिजाइन प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
स्टाइलिंग और स्पेसिफिकेशन
वहीं,इस कॉन्सेप्ट का डिज़ाइन पोलो से बहुत मिलता-जुलता दिखाई देता है. इसके सेंटर में एक इनलाइटेंड ‘VW’ लोगो भी लगा हैं.इसमें स्पोर्टी हाइलाइट्स में क्वाड टेललाइट्स,एक अग्रेसिव रियर डिफ्यूज़र,एक रूफ स्पॉइलर,एक फुल-लेंथ लाइट बार और जीटीआई बैज दिया है. इसके केबिन के भीतर दो फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन दी गई हैं.जिसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी गई है.
कब होगी लॉन्च?
गौरतलब है कि फोक्सवैगन ने इस ID.2 GTI की ज्यादा जानकारी नहीं दी है.लेकिन यह कार 77 kWh बैटरी पैक से लैस दी जाएगी.इसमें ग्लोबल-स्पेक गोल्फ से लिया गया इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल फ्रंट-एक्सल डिफरेंशियल लॉक दिया जाएगा.कंपनी के मुताबिक ID.2 GTI कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2026 में लॉन्च हो सकता है. अगर इस कार को ऑल-इलेक्ट्रिक पोलो में बदला जाता है तो इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”