Vladimir Putin China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्टूबर में चीन का दौरा करेंगे. इस बात की पुष्टि उन्हें खुद की है. पुतिन ने बुधवार (20 सितंबर) को कहा कि उन्होंने अक्टूबर में चीन की यात्रा के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. रूसी राज्य टेलीविजन पर पुतिन ने एक बैठक के दौरान बीजिंग के विदेश मंत्री वांग यी से कहा, “अक्टूबर में चीन की यात्रा के लिए पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अध्यक्ष के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुझे खुशी हुई.” बीजिंग पहुंच पुतिन अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. यूक्रेन से बच्चों को अवैध रूप से निकालने को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा होगी.
चीनी विदेश मंत्री रूस दौरे पर
गौरतलब है कि चीन के शीर्ष राजनयिक और विदेश मंत्री वांग यी रूस के दौरे पर पहुंचे हैं. वांग यी चार दिवसीय दौरे पर रूस गए हैं. जहां वह वार्षिक रणनीतिक सुरक्षा परामर्श की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में पुतिन ने वांग यी से मुलाकात के दौरान अपने चीन दौरे की पुष्टि कर दी. बता दें कि, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने बीते मार्च में मॉस्को यात्रा के दौरान पुतिन को आमंत्रित किया था. उनके निमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Aishwarya-Aaradhya, यूजर्स ने लिखा- इसका माथा रहस्य है…!
गिरफ्तारी के डर से विदेश दौरों से बच रहे हैं पुतिन
इससे पहले पुतिन विदेश दौरे से बच रहे थे. उन्होंने हाल ही में हुए ब्रिक्स सम्मलेन और जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लिया था. दावा किया जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की ओर से पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद वह अपने विदेश दौरों से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Hot Blouse पहनकर अंबानी के घर पहुंचीं Disha Patani, ट्रोलर्स बोले- पूजा है या फिल्मी पार्टी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.