G20 Summit के लिए India नहीं आएंगे Vladimir Putin, PM Modi को फोन पर बताया

0

G20 Summit: भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन के लिए सोमवार (28 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है. जहां उन्होंने सम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इसका हिस्सा होने वाले हैं. साथ ही पुतिन ने पीएम मोदी से साउथ अफ्रीका में हुए ब्रिक्स सम्मेलन पर भी चर्चा की.

G20 समिट के लिए पुतिन भारत नहीं आएंगे

बता दें कि ये खबर पीएमओ ने जारी की है जिसमें बताया गया है कि पुतिन जी20 समिट के लिए भारत नहीं आएंगे. इस दौरान पीएमओ ने प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर बड़े पैमाने पर बातचीत की. पीएमओ ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जताई. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इसका हिस्सा होंगे. वहीं रूस के फैसले से सहमति जताते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों पर रूस के समर्थन का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें-  Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल

दक्षिण अफ़्रीका ब्रिक्स सम्मेलन में भी नहीं गया

बता दें कि पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से नई दिल्ली नहीं जाएंगे. इससे पहले पुतिन दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में भी नहीं गए थे. उनकी जगह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.