Vladimir Putin ने पश्चिमी देशों पर साधा निशाना, बोले America की साख जर्जर, बिना रूस नहीं चल सकती दुनिया

0

Vladimir Putin: रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए जंग के खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिर पश्चिमी देशों पर हमला बोला है. रूस को तोड़ने का आरोप अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर पुतिन ने लगाया है. बता दें कि रूसी चर्च की एक बैठक में रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस सैन्य कार्रवाई इसलिए कर रहा है क्योंकि ये पश्चिमी देशों के विरुद्ध हमारी अस्तित्व की लड़ाई है.

पश्चिमी देशों से है अस्तित्व की लड़ाई- पुतिन

बता दें कि चर्च में बैठक के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम अपने लोगों की सुरक्षा और भलाई की रक्षा कर रहे हैं. हमारे लिए लोगों की रक्षा सबसे जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ अपनी आजादी की रक्षा के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि पुरी दुनिया की आजादी के लिए लड़ रहे हैं. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी उपनिवेशवादी और नस्लीय लोगों के खांचे में हमारी विविधता, सांस्कृतिक एकता, परंपरा, भाषाएं और जातीय समूह फिट नहीं बैठती हैं. साथ ही ये भी कहा कि पश्चिमी देश हमसे ताकत के सहारे नहीं जीत पाते तो वे कलह के बीज बोते हैं.

ये भी पढ़ें- अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों के मदद से 17 दिन बाद टनल से बाहर निकले श्रमिक, PM Modi ने फोन पर की बातचीत

अमेरिका का साख अब जर्जर हो चूका

दरअसल पुतिन ने अमेरिका पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि अमेरिका की साख विश्वस्तर पर अब जर्जर हो चुकी है. रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश एक न्यायसंगत विश्व व्यवस्था बनाने की राह में अब सबसे आगे है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि एक संप्रभु, मजबूत रूस के बिना कोई स्थायी या स्थिर ग्लोबल ऑर्डर संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- Salman Khan को फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी, एक्शन में दिखी Mumbai Police

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.