स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी

0

VK Pandian: ओडिशा से बड़ी खबर सामने आई है जहां प्रशासनिक स्तर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद वीके पांडियन (VK Pandian) को ओडिशा सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. पूर्व आईएएस अधिकारी वीके पांडियन को राज्य में काफी ताकतवर अधिकारी माना जाता है. बता दें कि वीके पांडियन पर अक्सर ओडिशा की विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि उनकी हैसियत सरकार में एक अधिकारी से भी ज्यादा है. चर्चा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें पार्टी में अहम भूमिका दी जा सकती है. पांडियन 5T (परिवर्तनकारी पहल) के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. खास बात यह है कि वह सीधे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को रिपोर्ट करेंगे.

कौन हैं वीके पांडियन?

2000 बैच के आईएएस अधिकारी पांडियन पिछले 12 वर्षों से नवीन पटनायक के सचिव थे. उनका कैडर भी ओडिशा से था. 2002 में, उन्हें कालाहांडी जिले के धरमगढ़ का उप-कलेक्टर नियुक्त किया गया. 2005 में वह पहली बार मयूरभंज के डीएम बने. इसके बाद उनका तबादला सीएम के गृह जिले गंजाम में कर दिया गया. वीके पांडियन को 2011 में सीएम ऑफिस में पोस्टिंग मिली. तब से वह नवीन पटनायक के निजी सचिव के पद पर रहे.

ये भी पढ़ें- PM Modi की सुरक्षा में बड़ी सेंध, नौकरी लेने के लिए अचानक काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस ने पकड़ा

सीएम की रेस में शामिल हो सकते हैं

खबर है कि पांडियन को राज्य में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम पद के लिए चेहरा हो सकते हैं। वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बेहद खास माने जाते हैं। ऐसे में उम्र और स्वास्थ्य कारणों से पटनायक सीएम पद छोड़ सकते हैं. जिसके चलते राज्य में वीके पांडियन वो नाम हो सकते हैं जिन्हें सीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा है. पांडियन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति जिस तेजी से स्वीकार कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया, वह इस चर्चा को और बल देता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.