अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार Vivek Ramaswamy ने ऐसा क्या कहा, जो प्रवासियों में मच गई खलबली

0

Vivek Ramaswamy: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने कहा है कि वह अपने प्रस्तावों में नीतिगत बदलावों को शामिल करना जारी रखेंगे. इसके साथ ही वह अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के बच्चों के लिए जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने पर सख्त प्रावधान लागू करेंगे.

अवैध प्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें

अमेरीका के अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में बुधवार को यह खबर प्रकाशित की गई कि रामास्वामी बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के बच्चों को देश से बाहर निकालने के लिए 2015 के प्रस्ताव का सहारा लेंगें. बता दें कि इससे पहले जन्मजात नागरिकता समाप्त करने का वादा डोनाल्ड ट्रंप ने किया था.

इस पर रामास्वामी ने तर्क दिया कि अमेरिका में बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के बच्चों को नागरिकता नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि उनके माता-पिता ने ही देश में रहने के लिए कानून तोड़ा है. रामास्वामी का ये भी कहना है कि वह इस देश में अवैध प्रवासियों के बच्चों के लिए जन्मजात नागरिकता को खत्म कर के देश को एक कदम और आगे ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी Prabhas की ‘Salaar’, किंग खान ‘Dunki’ से होगी सीधी टक्कर

एच-1बी वीजा कार्यक्रम और रामास्वामी

रामास्वामी ने पहले भी एच-1बी वीजा कार्यक्रम की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि वर्तमान ‘लॉटरी’ प्रणाली को ‘खत्म’ करने की जरूरत है और इसकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए योग्यता, कौशल-आधारित आव्रजन योजना लागू करना चाहिए.

भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच एच-1बी वीजा काफी लोकप्रिय है. एच-1बी वीजा पर रामास्वामी की बातें 2016 में ट्रंप के प्रचार अभियान की याद दिलाता है. राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में डोनाल्ड ट्रंप  ने पहले इन विदेशी कामगारों पर सख्त रुख अपनाया था. हालांकि, बाद में उन्होंन इस पर अपने रुख में नरमी लाई. अमेरिकी अखबार अनुसार, 2018 से 2023 तक अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं ने एच-1बी वीजा के तहत कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए रामास्वामी की पूर्व कंपनी रोइवंत साइंसेज के लिए 29 आवेदनों को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.