Vivek Agnihotri ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, 3 भागों में दिखाएंगे महाभारत की कहानी
Vivek Agnihotri: द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जैसी फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले मशहूर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) हाल ही के दिनों में रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज होने के बाद काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म का नाम पर्व: एन एपिक टेल ऑफ धर्मा रखने की घोषणा की है. ये फिल्म एस एल भैरप्पा की किताब ‘पर्व’ के आदार पर बनाई जा रही है. बता दें, कि फिल्म को विवेक अग्निहोत्री तीन भागों में बनाने वाले हैं, और इसमें महाभारत पर फोकस होने वाला है.
महाभारत पौराणिक कथा पर आधारित है फिल्म
विवेक अग्निहोत्री की न्यू फिल्म अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है. विवेक ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. जिसमें उन्होंने लिखा- बड़ी अनाउंसमेंट- क्या महाभारत इतिहास है, या फिर पौराणिक कथा है? हम खुशनसीब है, कि पद्म भूषण डा. एस.एल. भारैप्पा की मॉडर्न क्लासिकः ‘पर्व-एन एपिक टेल ऑफ धर्मा’ को लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म पूर्णतया धार्मिक गतिविधियों पर आधारित रहने वाली है. ऐसे में फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है, कि यह फिल्म दर्शकों को अच्छा अनुभव देगी.
What is PARVA? Watch. pic.twitter.com/E91Zo1PLbB
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 21, 2023
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें
पल्लवी जोशी है फिल्म प्रोड्यूसर
इस अपकमिंग फिल्म पर्व को विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी की अगुवाई लीड प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म को प्रकाश बेलावड़ी ने स्क्रिप्ट तैयार किया है. विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के बारे में बताया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या है पर्व? यह फिल्म पूर्णतया धार्मिक गतिविधियों पर आधारित रहने वाली है. ऐसे में फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है, कि यह फिल्म दर्शकों को अच्छा अनुभव देगी.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.