The Kashmir Files के बाद धूम मचाने को तैयार Vivek Agnihotri की The Vaccine War, फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

0

The Vaccine War Trailer Out: द कश्मीर फाइल्स के सफलता के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है. उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बता दें कि हिंदुस्तान की पहली बायो-साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर वैक्सीन के विकास के पीछे भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्षो को दिखाता है. वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

पहला गाना टाइम्स स्क्वायर पर लगा

दरअसल फिल्म के ट्रेलर में कोरोना के दौर में वैक्सीन बनाने के पीछे के संघर्षो को दिखाती है. फिल्म को ‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रोडूसर पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को दुनिया के हर कोने में प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विदेश में स्क्रीनिंग के अलावा, फिल्म मेकर ने टाइम्स स्क्वायर पर फिल्म का पहला गाना ‘सृष्टि से पहले’ लॉन्च कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh चुनाव को लेकर PM Modi ने बुलाई बैठक, क्या तय होगी उम्मीदवारों की दूसरी सूची?

सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज होगी द वैक्सीन वॉर

गौरतलब है कि इससे पहले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में काफी दिनों तक रहे थे. उनकी इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था, परंतु इसके बावजूद उनकी फिल्म हिट हुई थी. फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. इसके बाद उनकी हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री ‘द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड’ भी रिलीज हुई थी. इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब उनकी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- “मर्दों पर कालिख पोत रही कांग्रेस सरकार…” केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat ने दिया विवादित बयान, Video Viral

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.