विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल शोभायात्रा के लिए मिली इजाजत, जिला प्रशासन ने दिए खास निर्देश
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। जिसके बाद प्रदेशभर व दिल्ली NCR में काफी दिनों तक तनाव का माहौल देखा गया। सांप्रदायिक दंगों की आग इस कदर भड़की। जिसकी लपटों में दो पुलिस होमगार्ड़ो समेत गुरूग्राम की मस्जिद में इमाम की हत्या कर दी गई। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिंसा में मौत के घाट उतार दिया गया। राज्य प्रशासन को हिंसा की आग शांत करने के लिए एक सप्ताह से भी अधिक समय तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नूंह हिंसा के बाद राज्य सरकार व विपक्ष के बीच कठोर राजनीतिक बयानबाजी की आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला।
आज फिर से बृजमंडल यात्रा निकलेगी
हरियाणा के मेवात (नूंह) में एक बार फिर जबरदस्त तनाव का माहौल है. विश्व हिंदू परिषद शोभायात्रा निकालने की मांग पर अड़ा है, जबकि हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के मद्देनजर इसकी इजाजत नहीं दी थी. इस बीच नूंह-मेवात शहर की कड़ी सुरक्षा किलेबंदी की गई है. हरियाणा पुलिस के 1900 जवान और अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया गया हैं. जिलेभर में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन भी हाई-अलर्ट पर है।
ये भी पढ़ें- Congress नेता Supriya Shrinate का PM Modi पर आरोप, कहा- “सिर्फ श्रेय लेना जानते हैं प्रधानमंत्री”
40 लोगों को मिली शोभायात्रा की इजाजत
विश्व हिंदू परिषद के आहवान पर आज 28 अगस्त को फिर से नूंह में शोभायात्रा निकाली जानी चाहिए थी। लेकिन नूंह जिला प्रशासन ने पूरे मामले पर सख्ती दिखाते हुए परमिशन देने से इंकार कर दिया था। लेकिन इसके बाद 40 लोगों को शोभायात्रा निकालने की परमिशन देने की इजाजत दी गई है।
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar हैं INDIA गठबंधन के अहम नेता, महाराष्ट्र की राजनीति पर संजय राउत ने दिया बयान
मोबाईल-इंटरनेट पर लगी रोक
सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने रविवार को कहा, कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा, कि श्रावण के आखिरी सोमवार को अपने घरों के समीप मंदिरों में पूजा करने की अपील की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.