Virender Sehwag ने BCCI से की खास अपील, टीम इंडिया की जर्सी पर ‘INDIA’ की जगह लिखें ‘भारत’
Virender Sehwag: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की जर्सी में बदलाव करने का अनुरोध किया है। 2011 विश्वकप विजेता सहवाग ने आग्रह किया, कि नाम ‘इंडिया’ रखा जाए। इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘INDIA’ की जगह ‘भारत’ लिखा जाना चाहिए। सहवाग ने यह अनुरोध तब किया, जब उन्होंने विश्व कप के लिए भारत की टीम दोबारा घोषित की। उन्होंने कहा, कि खिलाड़ियों के सीने पर ‘भारत’ लिखा होना चाहिए.
अंग्रेजो ने दिया इंडिया नाम
इसके बाद सहवाग ने कहा, कि यह इंडिया नाम भारत को अंग्रेजों द्वारा दिया गया था. और इसे पुराने व मूल नाम में बदला जाना चाहिए। “मेरा हमेशा यह मानना रहा है, कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे अंदर गर्व पैदा करे। “हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम है। और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं BCCI और जयशाह से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं, कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, भारत ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
Team India nahin #TeamBharat.
This World Cup as we cheer for Kohli , Rohit , Bumrah, Jaddu , may we have Bharat in our hearts and the players wear jersey which has “Bharat” @JayShah . https://t.co/LWQjjTB98Z— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
विश्व में कई देशों ने बदले नाम: सहवाग
“1996 के विश्व कप में, नीदरलैंड की टीम (Holland) के रूप में भारत में विश्व कप खेलने आई थी। लेकिन जब हम 2003 में उनसे मिले, तो वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं। बर्मा नाम अंग्रेजों द्वारा दिया गया, लेकिन अब उन्होंने अपना नाम बदलकर वापस म्यांमार कर दिया है। और कई अन्य देश अपने मूल नाम पर वापस चले गए हैं,” सहवाग ने कहा, भारत ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली, जबकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा चूक गए।
ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.