IPL के पहले मैच में ही विराट के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, बन गए पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी

0

Virat New Record: दुनिया के मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आज से हो गया. आज इसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ. ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड में हुआ, वहीं इस मुकाबले में खेलते हुए विराट कोहली ने फिर से एक बड़ा इतिहास रच दिया है. आईपीएल की अभी शुरुआत ही हुई है और अभी पहला मैच ही है कि ऐसे में विराट ने एक बार फिर से सभी को चौंका दिया. विराट ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के पास नहीं है.

विराट के नाम ये रिकॉर्ड

अभी तो महज़ आईपीएल का शुरुआती हुआ है लेकिन रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने इस शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. दरअसल विराट कोहली ने t20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं अगर विश्व की बात करें तो विश्व में वह छठे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने t20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे किए हैं.

ये भी पढ़ें:- कोर्ट से केजरीवाल को मिला बड़ा झटका, ईडी रिमांड पर भेजा

खेले इतने मुकाबले

आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला खेलते ही चेन्नई के खिलाफ छह रन बनाकर ही विराट कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने t20 क्रिकेट में 377 मैच खेले हैं, जिनकी 359 पारियों में उन्होंने 12,000 रन पूरा कर लिया है. विराट कोहली लगातार बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वनडे विश्व कप में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut के राजनीति में जाने की खबर सुनकर दुखी Manoj Bajpayee, लेकिन क्यों?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.