Hardik Pandya की कमी पूरी करेंगे Virat Kohli! मैच से पहले गेंदबाजी करते नजर आए महान बल्लेबाज
Virat Kohli: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के विजयी रथ को अब तक कोई भी टीम नहीं रोक पाई है. किंग कोहली (Virat Kohli) टीम के सबसे बड़े योद्धा के रूप में इस रथ पर सवार हैं. जो अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से होने वाला है. लेकिन इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन से कुछ ऐसे नजारे सामने आ रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं. जहां विराट कोहली गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.
हार्दिक की कमी पूरी करेंगे कोहली
दरअसल, टीम के ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पंड्या चोट के चलते टूर्नामेंट के कुछ मैचों से बाहर हो गये हैं. ऐसे में उनकी कमी को पूरा करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं. स्टार बल्लेबाज को इस दौरान आगामी मैच से पहले नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया. कोहली के अलावा प्रैक्टिस सेशन में गिल, सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया. इससे पहले टूर्नामेंट में सबसे पिछड़ी नजर आ रही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को लखनऊ पहुंची. इस दौरान टीम आत्मविश्वास से लबरेज दिखी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: दुबई में होगी भारत के त्यौहार IPL 2024 की नीलामी, BCCI ने किया तारीखों का ऐलान
जबरदस्त फॉर्म में है टीम इंडिया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली ‘मेन इन ब्लू’ वनडे विश्व कप 2023 में अजेय है. वे वर्तमान में 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट तालिका में शीर्ष पर हैं. हालांकि टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सेमीफाइनल से पहले चोटिल हो गए थे, लेकिन आखिरी मैच में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के कारण उनकी कमी महसूस नहीं हुई. ऐसे में जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है टीम को हार्दिक की जरूरत पड़ सकती है. जिसके लिए प्रबंधन लगातार उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से गुजर रहा Australia का ये क्रिकेटर, जिसे भारत का कोच होने पर Tendulkar ने कहा था घमंडी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.