Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, इस दिन Virat Kohli तोड़ंगे Sachin के वनडे शतकों का रिकॉर्ड!

0

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है. उनकी तूफानी पारी देखकर हर कोई हैरान है. अब इस पर पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अपना बयान दिया है. दरअसल, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में खेले 5 मैचों में अब तक 354 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. विराट वनडे में 50 शतक पूरे करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ दो शतकों की जरूरत है. ऐसे में गावस्कर ने इसे लेकर एक भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि कोहली का 50वां वनडे शतक 5 नवंबर को आ रहा है.

इस खास दिन कोहली रचेंगे इतिहास

गौरतलब है कि किंग कोहली का 5 नवंबर को 35वां जन्मदिन है. ऐसे में सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक बनाएंगे. ऐसा वह अपने जन्मदिन पर करेंगे. गावस्कर ने आगे कहा, शतक बनाने का इससे बेहतर मौका क्या हो सकता है? बता दें कि मौजूदा समय में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 48 शतक लगा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां शतक लगाने से पहले उन्हें 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाना होगा.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War के बीच Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- भारत का G20 हो सकता है आतंकी हमले का कारण!

वर्ल्ड कप 2023 में विराट प्रदर्शन

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में पांच मैच खेलते हुए 354 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली शतक बनाने से चूक गए थे. पहला मैच खेलते हुए विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेली. दूसरे मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 96 रन बनाये.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं Ben Stokes! प्रैक्टिस के दौरान इस तरह मैदान पर लेटे हुए दिखे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.