Virat Kohli को ICC ने दिया बड़ा सम्मान, Rauf के खिलाफ लगाए गए छक्के को बताया ‘Shot of the Century’

0

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा हारिस रऊफ को लगाए गए शॉट को ‘शॉट ऑफ द सेंचुरी’ घोषित किया. भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. वह एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में पर दूसरे नंबर (8 नवंबर) पर हैं. पूर्व कप्तान ने अपनी टीम के लिए इस विश्व कप में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. और मेन इन ब्लू को लगातार आठ जीत दिलाई हैं.

कोहली को ICC ने दिया सम्मान

35वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है क्योंकि उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली ने भारत के आईसीसी मेगाइवेंट के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 49वां 50 ओवर शतक लगाया. इस बीच, पिछले टी20 विश्व कप में हारिस रऊफ को कोहली के छक्के ने आईसीसी द्वारा उन्हें ‘शॉट ऑफ द सेंचुरी’ का खिताब दिलाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

किंग कोहली को 50वें शतक की दरकार

ICC ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी टूर्नामेंटों में विराट कोहली के शीर्ष क्षणों को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उनके ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट मोमेंट’ को प्रदर्शित करने के साथ-साथ, वीडियो में टी20 विश्व कप 2022 में कोहली द्वारा रऊफ को लगाया गया छक्का भी दिखाया गया. क्रिकेट काउंसिल बॉडी ने खेल में कोहली के योगदान का सम्मान करते हुए इस छक्के को ‘शॉट ऑफ द सेंचुरी’ घोषित किया. किंग कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. ऐसे में उनकी इस फॉर्म को देखते हुए अब टीम इंडिया के फैंस और किंग कोहली को खुद अपने 50वें शतक की दरकार है. भारत विश्व कप में अपना अगला मैच 11 नवंबर को नीदरलैंडस के खिलाफ खेलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.