Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

0

Virat Kohli Records: स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli Records) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाया. इसके साथ ही विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर से एक कदम दूर रह गए हैं. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने एक शतक के साथ दो अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने 103 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

वर्ल्ड कप 2023 कोहली का प्रदर्शन

इस शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में 4 मैचों में 259 रन बनाए हैं. किंग कोहली का ये विश्व कप किसी सपने से कम नहीं जा रहा है. उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 84 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे. बता दें कि फिलहाल इस विश्व कप में रोहित शर्मा के बाद विराट दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच में 48 रन बनाकर 265 रन के साथ टॉप स्कोरर बने.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे

इस शतक की मदद से विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. ये कारनामा करने वाले वह अब दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गये हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से अधिक रन हैं. हालांकि, विराट कोहली ने सबसे तेज 26 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाकर शिखर धवन की बराबरी कर ली. इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप हैं उनके नाम 7 शतक हैं.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

विश्वकप में रन चेज करते हुए पहला शतक

वहीं मॉडर्न मास्टर किंग कोहली का ये शतक वर्ल्ड कप में और भी खास हो जाता है क्योंकि रन चेज़ में ये उनका पहला शतक है. उनके पिछले दोनों शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए आए थे. बता दें कि इस विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड ही ऐसी टीमें हैं जो अजेय हैं. लेकिन बेहतर नेटरन रेट के कारण कीवी टीम टॉप पर है. टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम के भी 8 अंक हैं. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया था.

ये भी पढ़ें- Weather Update: चक्रवात के अलर्ट पर मुंबई, राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में दिखेगी कोहरे की घनी चादर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.