गणपति उत्सव मनाने शिवसेना नेता के घर पहुंचे Virat Kohli, विडियो हुआ वायरल
Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर क्रिकेट जगत भी बाप्पा के स्वागत में लगे हैं. क्रिकेटर विराट कोहली भी त्योहार मनाने में व्यस्त हैं. मंगलवार को भारतीय स्टार क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में अपने घर पर गणपति की स्थापना की. इसके बाद अब विराट अपने दोस्त और शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर गणपति के दर्शन करने पहुंचे हैं. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शिवसेना नेता के घर पहुंचे कोहली
बुधवार को सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोहली को ऑल ब्लैक लुक में शिव सेना नेता राहुल कनाल के घर से निकलते देखा जा सकता है. भारतीय क्रिकेटर ने इस दौरान काले रंग का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था. वीडियो में कोहली के साथ राहुल कनाल भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने कोहली को गले लगाया और उनकी कार तक छोड़ा.
View this post on Instagram
विराट-अनुष्का ने भी किया बाप्पा का स्वागत
बता दें कि मंगलवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना की. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का पीली और लाल बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं विराट सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- आतंकी Pannun ने उगला जहर, हिन्दुस्तानियों से Canada छोड़ने को कहा, भारतीय दूतावास को बताया आतंक का अड्डा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में नहीं खेलेंगे कोहली
विराट कोहली की बात करें तो भारत के स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में हुए एशिया कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी की थी. इसकी बदौलत भारतीय टीम ने एशिया कप जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके बाद विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे. हालांकि, बोर्ड ने उन्हें 2 मैचों के लिए आराम दिया है, जिसके बाद वह तीसरे मैच से टीम में वापसी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Mohammed Siraj की ICC रैंकिंग में बड़ा उछाल, Klaasen ने Rohit को पछाड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं