Virat Kohli: आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम के आधे खिलाड़ी WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. जहां बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्टेंड-बाय के रुप में टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. इसी बीच विराट कोहली युवा खिलाड़ी जायसवाल को टिप्स देते हुए कैमरे में कैद हुए. वह कोहली से उनके अनुभव और विदेशों में बल्लेबाजी के स्तर के बारे में जानकारी ले रहे हैं. जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं.
जायसवाल ने कोहली से लिए बल्लेबाजी के टिप्स
बता दें, यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को भारत का अगला भविष्य का सितारा माना जा रहा है. इसी बीच उनकी लंदन के मैदान से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल फोटो में यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के गुरु मंत्र लेने के लिए विराट कोहली के पास पहुंचे दिख रहे हैं. जहां किंग कोहली उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं. जिसका अंदाजा आप वायरल फोटो को देखकर लगा सकते हैं.
Virat Kohli giving his inputs to Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/b3yROPphLh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2023
आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे जायसवाल
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खूब रन बनाए. वह इस सीजन काफी आक्रामक मूड में दिखे. हालांकि, वह अपनी टीम को क्वालीफाई नहीं करा सके. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में समां बाँध दिया था. उन्होंने इस सीजन खेले 14 मैच में 645 रन बनाए. जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक और 1 शानदार शतक शामिल है.