IND vs SA Test: अफ्रीकी टेस्ट सीरीज से पहले स्वदेश लौटे Virat Kohli, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह!

0

Virat Kohli IND vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम का कारवां अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तरफ मुड़ गया है. लेकिन इस बीच टीम को बड़ा झटका लगा है खबर है कि टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli IND vs SA Test) पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौट आए हैं. इतना ही नहीं टीम के युवा होनहार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गायकवाड़ की उंगली में चोट लग गई है.

किंग कोहली की स्वदेश वापसी

किंग कोहली को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए सीमित ओवरों के प्रारूप से आराम दिया गया था. हालांकि, उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ब्लू टीम में शामिल किया गया है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने घर जाने का फैसला किया. इतना ही नहीं वह अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच का भी हिस्सा नहीं हैं. स्वदेश लौटने से पहले उन्होंने टीम प्रबंधन से अनुमति ली थी.

किस वजह से कोहली वापस आए?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली को अचानक घर क्यों लौटना पड़ा इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. वह 22 दिसंबर (शुक्रवार) को दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- 146 सांसदों के निलंबन को लेकर जंतर-मंतर पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन तेज, Rahul Gandhi बोले- भाजपा के सांसद कायर

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.