IND Vs SA 2nd Test: ‘राम सिया राम…’ से गूंजा स्टेडियम, Virat Kohli का खास रिएक्शन हुआ वायरल

0

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आज दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. परंतु भारतीय टीम के धारदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 55 रन के स्कोर पर सिमट गई. वहीं भारत भी 153 रनों पर ऑल आउट हो गई है. दरअसल साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. भगवान राम को कोहली ने बीच मैदान पर प्रणाम किया और फिर भगवान राम के ही अंदाज में धनुष और बाण चलाने की एक्टिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कोहली ने मैदान पर भगवान राम को किया प्रणाम

बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का भगवान राम की तरह धनुष बाण चलाने की एक्टिंग करने वाला रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं उनके प्रशंसक कोहली को राम भक्त बता रहे हैं. माना जा रहा है कि आज कोहली का बल्ला भी मैदान पर आग उगल सकता है. एक फैन ने लिखा कि भगवान राम का आशीर्वाद विराट कोहली को मिलेगा. जिससे विराट कोहली अपने बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूब धूम मचाएंगे.

ये भी पढ़ें- नौकरी से निकालें जाने पर Supreme Court पहुंची ट्रांसजेंडर शिक्षिका, अदालत ने यूपी, गुजरात, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

कोहली को भी मिला है राम मंदिर के उद्घाटन पर निमंत्रण

बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. उस समय स्टेडियम में राम सिया राम वाला धुन बजने लगा. इसी दौरान कोहली ने भी इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. गोरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Sakshi Malik ने प्रेस वार्ता कर Brij Bhushan पर लगाए धमकी के आरोप, सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.