Virat Kohli ने बनाया एक और रिकॉर्ड, टीम इंडिया की एलीट लिस्ट में हुए शामिल

0

Ind Vs WI 2023:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां भारतीय सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शतक जड़े. वहीँ विराट कोहली भी अच्छी लय में दिख रहे हैं. जहां उन्होंने मैच के दूसरे दिन एक बड़े कीर्तिमान को अपने नाम किया. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं.

कोहली ने टेस्ट में पूरे किये 8 हजार रन

डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. जहां स्टार खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर के 8000 रन पूरे कर लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट के टेस्ट क्रिकेट में कुल 8,504 रन हो गए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ वह कई दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली से पहले इस सूची में वीवीएस लक्ष्मण (8,781) हैं, उनके बाद सुनील गावस्कर (10,122), राहुल द्रविड़ (13,265) हैं, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ नंबर एक स्थान पर हैं।

भारतीय बैटरर्स  की शानदार बैटिंग

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की. यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के शतकों ने जहां भारतीय खेमे को खुशी से भर दिया, वहीं कोहली की धैर्यपूर्ण पारी ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों को परेशानी में डाल दिया. जहां टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.