जन्मदिन के मौके पर मास्टर की बराबरी करेंगे Virat Kohli, शतक लगाकर फैंस को देंगे तोहफा

0

Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट में रनमशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली कल अपना 35वां जन्मदिवस मनाने वाले है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दिग्गज माने जाते है. सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ने भारत के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए है. विराट इस बार विश्वकप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. और वह एक शतक व तीन शानदार अर्धशतक लगा चुके है. और वह इस विश्वकप में क्विंटन डी कॉक के बाद सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद है. विराट इस विश्वकप में 442 रन बना चुके है. और भारतीय टीम सेमीफाईनल में क्वॉलिफाई कर चुकी है. ऐसे में यदि विराट अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते है. तो वह विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते है.

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट

उम्मीद लगाई जा रही है, कि विराट अपना रविवार के अपने जन्मदिवस के अवसर पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते है. ऐसे में यदि वह अपने जन्मदिन पर शतक लगाते है. तो यह विराट कोहली के लिए शानदार अवसर होगा. अब तक वह दो बार शतक के बिल्कुल नजदीक पहुंचकर आऊट हुए है. ऐसे में क्रिकेट औऱ विराट के फैंस को बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

विराट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर एक नजर

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर बेहद कमाल का रहा है. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 111 मैचों में 187 पारियों में 49 की औसत से 15708 रन बनाए है. जिसमें उन्होंने 29 शतक लगाए है. जबकि वनडे में विराट ने 288 मैचों की 276 पारियों में 58 की औसत से 14444 रन बनाए है. जिसमें विराट ने 48 शतक भी लगाए है. वहीं, टी-20 क्रिकेट में भी विराट का जलवा कायम है. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 115 मैचों की 107 पारियों में 52 की औसत से 2905 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.