Virat Kohli का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच, बतौर कप्तान और खिलाड़ी टेस्ट में अव्वल हैं ‘किंग कोहली’

0

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार (20 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. वह आज 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे. साल 2008 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली आज दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए किंग कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर डालने जा रहे हैं.

विराट कोहली का टेस्ट करियर

2008 में अंडर-19 विश्व कप में विजेता टीम के कप्तान रहे विराट कोहली ने अब तक 110 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 48.88 की औसत से 8,555 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 28 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. कोहली टेस्ट में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने कुल सात दोहरे शतक लगाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा दोहरे शतक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने लगाए हैं, जिन्होंने इनमें से 12 दोहरे शतक लगाए हैं.

बतौर कप्तान टेस्ट में विराट कोहली 

टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया. जिनमें 40 टेस्ट में भारत की जीत हुई है. वहीं टीम 17 मैच हारे और 11 ड्रा हुए हैं. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.

ये भी पढ़े: विश्वकप 2023 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, राहुल द्रविड़ इस वजह से छोड़ेंगे पद

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

34-वर्षीय कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 15 मैचों में 44.90 की औसत से 898 रन बनाए हैं. वहीं कैरेबियन धरती पर खेले गए 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.50 की औसत से 539 रन बनाए हैं. उन्होंने विंडीज में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 है.

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.