Manipur में फिर भड़की हिंसा, अलग राज्य की मांग, 10 कुकी विधायकों ने की बगावत

0

Manipur Violence: इस साल के शुरू में मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सामने नई मुसीबत सामने आ गई है. दरअसल मणिपुर सरकार में शामिल कुकी समुदाय के 10 मंत्रियों और विधायकों ने बगावत कर दी है. वहीं बागी विधायकों ने सरकार का विरोध जताते हुए पार्टी लाइन से अलग हटकर पृथक राज्य की मांग‌ की है. बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को केंद्र के शांति वार्ता के वार्ताकार बनाकर भेजे‌ गए एके मिश्रा और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से कांगपोकपी जिले के दो कुकी संगठनों ने मुलाकात की थी. दोनों संगठनों ने राज्य के कुकी बहुल जिले में अलग प्रशासन की मांग की है.

क्या है बागी विधायकों की मांग?

बता दें कि 10 कुकी विधायकों की ओर से 3 नवंबर को हस्ताक्षरित बयान सामने आया है. जिसमें सात भाजपा से हैं, दो कुकी पीपुल्स अलायंस के हैं और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. इन्होंने स्पष्ट रूप से केंद्र से भारतीय संविधान के तहत एक अलग राज्य देने की मांग की है. उनलोगों ने एक बयान में कहा कि चूंकि मणिपुर राज्य हमारी रक्षा करने में बुरी तरह विफल रहा है. हम भारत संघ से भारत के संविधान के तहत एक अलग राज्य की मांग करते हैं. हम पड़ोसी राज्य मणिपुर के साथ शांति से रहना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- जुबानी जंग पर उतरी MP की लड़ाई, Scindia ने खुद को बताया ‘काला कौआ’ तो Kamal Nath ने दिया करारा जवाब

भाजपा के बागी सात विधायक भी बागी विधायकों में शामिल

बता दें कि बागी विधायकों में भाजपा के नेमचा किपगेन, लेटपाओ हाओकिप, नगुरसंगलूर सनाटे, एलएम खाउते, लेटजामंग हाओकिप, पाओलिएनलाल हाओकिप और वुंगजागिन वाल्टे शामिल हैं. साथ ही कुकी पीपुल्स अलायंस के चिनलुनथांग और किम्नेओ हाओकिप विधायक हैं. इनके अलावा निर्दलीय विधायक हाओखोलेट किपगेन ने भी इस्तीफा दिया हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan के Mianwali एयरबेस पर फिदायीन हमला, सेना ने कहा- 6 आतंकी ढेर, 3 विमान क्षतिग्रस्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.