Vinesh Phogat की नेशनल ट्रायल्स में जूनियर पहलवान के हाथों बड़ी हार, Paris Olympics से कटेगा पत्ता

0

Vinesh Phogat In National Trials: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विनेश फोगाट को नेशनल ट्रॉयल्स में करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहलवान अंजू ने विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम कैटेगरी में 10-0 से हरा दिया. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक 2024 से विनेश फोगाट का पत्ता कट सकता है.

पटियाला के साई परिसर में जमकर हंगामा

बता दें कि, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया पटियाला में वुमेंस रेसलिंग ट्रायल का आयोजन किया गया है. इस नेशनल ट्रायल के बाद भारतीय पहलवानों का चयन पेरिस ओलंपिक के लिए किया जाएगा. इससे पहले पटियाला के स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया परिसर में जमकर हंगामा देखने को मिला. खबरों के मुताबिक, विनेश फोगाट ने तकरीबन 3 घंटे तक ट्रायल शुरू नहीं होने दिए. दरअसल, उन्होंने अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा था कि वह 50 ओर 53 KG वेट कैटेगरी में दावेदारी पेश करना चाहती हैं. परंतु जब तक लिखित में यह आश्वासन नहीं दिया गया, तब तक जमकर बवाल देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के कोच Brendon McCullum का सीरीज हारने पर बड़ा बयान, बोले- भारत ने ‘Bazball’ की बैंड बजा दी

पेरिस ओलंपिक खेलने की उम्मीद खत्म!

बता दें कि, विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलने की उम्मीदें कायम हैं. परंतु इसके लिए उन्हें अंतिम पंघाल को हराना होगा. बता दें कि विनेश फोगाट और अंतिम पंघाल के बीच जीतने वाले पहलवान को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल से ही भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर शारीरिक शोषण के आरोप को लेकर धरना पर बैठी थी. जिसके बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने ब्रज भूषण शरण सिंहको बर्खास्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें:- भारत सरकार ने देश में लागू किया CAA, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.