Sakshi Malik के संन्यास से बॉक्सर Vijender Singh निराश, देश की न्यायपालिका से पूछे तीखे सवाल
Vijender Singh On Sakshi Malik: भारतीय कुश्ती पहलवान साक्षी मलिक ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया. साक्षी मलिक ने यह फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद लिया. जब पहलवान ने यह फैसला लिया तो वह काफी भावुक नजर आईं. गौरतलब है कि सजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है. सजय सिंह को WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताया जाता है. इस बीच भारतीय बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह महिला पहलवानों (Vijender Singh On Sakshi Malik) के सपोर्ट में आगे आए हैं.
साक्षी के संन्यास पर बोले विजेंद्र सिंह
भारतीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल जगत इससे (पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास) नाराज है. हम हर खिलाड़ी, हर स्टेडियम और हर अखाड़े में जाएंगे और उनसे महिला सुरक्षा, एथलीटों के रोजगार के बारे में बात करेंगे. उनके साथ खड़े रहेंगे.
विजेंद्र ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं उनका दर्द समझ सकता हूं. कुश्ती में एकमात्र महिला पदक विजेता ने न्याय की मांग की लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. पूरी खेल इंडस्ट्री निराश है. इसके बाद क्या माता-पिता अपनी बेटियों को स्टेडियम भेजेंगे? प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति सबको आकर जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ… इससे न्याय व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होते हैं.
#WATCH | Delhi: Congress leader Vijender Singh says, "The sports industry is upset with it (wrestler Sakshee Malikkh's retirement). We will go to every player, every stadium and every 'akhada' and speak to them about women safety, the employment of the athletes and we will stand… pic.twitter.com/KDU554JJdy
— ANI (@ANI) December 22, 2023
#WATCH | Delhi: On wrestler Sakshee Malikkh's retirement announcement, Congress leader Vijender Singh says, "Being a player, I can understand her pain. The only female medalist in wrestling demanded justice but she did not get it. Pained by this, she retired. The image of India… pic.twitter.com/h8fnUqm3q4
— ANI (@ANI) December 22, 2023
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गुरुवार को भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया. माना जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष संजय सिंह को बनाने पर उन्होंने ये फैसला किया. बता दें कि संजय सिंह को WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी हैं. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साक्षी मलिक ने कहा, ”हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए. हमारा समर्थन करने वाले हर किसी को धन्यवाद. पूरे मन से लड़ाई लड़ी. अगर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जैसा आदमी रहेगा तो मैं कुश्ती नहीं कर सकती.”
ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.