अभिनेता से राजनेता तक का सफर खत्म, अभिनेता Vijaykant का कोरोना के कारण ली अंतिम सांस

0

Vijaykant Passes Away: दक्षिण सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और डीएमडीके पार्टी अध्यक्ष विजयकांत का निधन हो गया है. दरअसल कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी, इसी कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. साथ ही उन्हें निमोनिया भी था. गुरुवार (28 दिसंबर) को उनका निधन चेन्नई के एक अस्पताल में हो गया. वहीं निधन के बाद विजयकांत का शव उनके घर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि वे लंबी बीमारी से पीड़ित थे.

कौन थे अभिनेता विजयकांत?

बता दें कि विजयकांत एक जाने माने एक्टर थे. उनकी उम्र 71 साल थी. उन्होंने 154 फिल्मों में काम किया था. उनका फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा और उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की. साथ ही उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. वहीं फिल्मी सफर के बाद विजयकांत ने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने साल 2006 में राजनीति में एंट्री ली और अपनी पार्टी डीएमडीके की स्थापना की. उनकी पार्टी का पूरा नाम देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम था. साथ ही वे तमिलनाडु विधानसभा में दो बार विधायक चुन कर भी गए थे.

ये भी पढ़ें- Owaisi-Himanta Biswa आए आमने-सामने, AIMIM चीफ बोले- हिंदुत्व स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय का विरोधी

राजनीति में नहीं थे सक्रिय

बता दें कि डीएमडीए पार्टी प्रमुख विजयंकांत तमिलनाडु के विरुधाचलम और ऋषिवंडियम विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. साथ ही वे तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर 2011 से 2016 तक रहे. वहीं पिछले कुछ वर्षों से वे राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे और उनकी पत्नी ज्यादातर कामकाज देख रही थीं. विजयकांत के निधन के बाद उनके आवास पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया. बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठे हुए हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम भी निधन की खबर के बाद कैप्टन विजयकांत के आवास पर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh ने राजौरी पहुंच जवानों का बढ़ाया मनोबल, बोले सरकार का खजाना आपके लिए खुला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.