Vijay Diwas पर PM Modi ने जवानों के साहस, बलिदान को किया याद, इसी दिन 93 हजार पाकिस्तानियों ने टेके थे घुटने

0

Vijay Diwas 2023: 16 दिसंबर 1971 ये वो तारीख है जो हमें भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और पराक्रम की याद दिलाती है. इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराकर एक नये देश बांग्लादेश की नींव रखी थी, जिसे पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. इसीलिए 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने घुटने टेककर आत्मसमर्पण कर दिया था. गौरतलब है कि 13 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजिमेंट को तबाह कर दिया था.

जवानों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

54वें दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने भी देश के जवानों को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “विजय दिवस के मौके पर उन सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि जिन्होंने 1971 में निर्णायक जीत सुनिश्चित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की. उनकी वीरता, समर्पण, बलिदान और अटूट भावना हमेशा लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में अंकित रहेगी. भारत उनके साहस को सलाम और उनकी अदम्य भावना को याद करता रहेगा.

इस युद्ध ने बांग्लादेश को जन्म दिया

यह युद्ध 3 दिसंबर को शुरू हुआ और 16 दिसंबर को ढाका में पाक सेना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने में भारत ने अहम भूमिका निभाई और एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ. पाकिस्तान को हर मोर्चे पर भारत से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री Mohan Yadav को मिली जेड प्लस सुरक्षा, सत्ता संभालते ही लिए बड़े फैसले

जीत से भारत की स्थिति मजबूत हुई

इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना का नेतृत्व सैम मानेकशॉ कर रहे थे इस जीत में उनकी अहम भूमिका रही. 1971 की इस जीत ने इस क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत कर दी थी और भारतीय सेना के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा था जिस पर भारत के प्रत्येक नागरिक को गर्व है और जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma से छिनी Mumbai Indians की कप्तानी, नीलामी से पहले Hardik Pandya को मिली टीम की कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.