Vietnam में नहीं थम रहा आग से मौत का सिलसिला, हनोई में मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार
Vietnam Fire: वियतनाम की राजधानी हनोई से बड़ी खबर आ रही है जहां बुधवार (13 सितंबर) को एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लग गई. जिसमें अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वियतनाम न्यूज एजेंसी ने बताया कि आग नौ मंजिला इमारत में लगी. इस इमारत में करीब 150 लोग रहते थे. यह शहर के एक आवासीय क्षेत्र में एक था. हालांकि, आग लगने के बाद राहत कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके चलते ब्लॉक से करीब 70 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 54 को अस्पताल ले जाया गया.
पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं
वियतनाम से आई हादसे की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आग के पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं. वहीं दमकलकर्मी इमारत में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत की छोटी बालकनियां लोहे से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक निकास था और कोई आपातकालीन दरवाजा नहीं था. जिसके चलते लोग छोटे बच्चों को आग की लपटों से बचाने के लिए ऊंची इमारतों से फेंक रहे थे. बता दें कि वियतनाम ने हाल के वर्षों में कई घातक आग की घटनाओं का अनुभव किया है लेकिन ऐसी आग की घटनाएं नहीं देखी थी.
4TV BREAKING *** Over 50 dead after fire breaks out in apartment building in Vietnam
Over 50 people were killed in a fire that broke out in an apartment building in Hanoi, Vietnam on Tuesday. The cause of the fire was unknown and rescue operations were on pic.twitter.com/IJyQKmDXLT— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) September 13, 2023
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी
हाल के वर्षों में मरने वालों की संख्या
वियतनाम में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि एक साल पहले भी वियतनाम के एक व्यावसायिक केंद्र की तीन मंजिला बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई थी. उस आग में कम से कम 17 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद बार मालिक को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले साल 2018 में भी एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. 2016 में राजधानी हनोई में एक कराओके इमारत में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोमांचक मुकाबले में रोका श्रीलंका का विजयी रथ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.