उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने पीएम मोदी को बताया युगपुरुष, विपक्षी सांसद का ट्वीट- कौनसे नए युग की शुरुआत हुई?

0

Jagdeep Dhankhar: हिंदुस्तान में इन दिनों एक अलग तरह का माहौल देखने को मिल रहा है. कोई भी व्यक्ति किसी का भी किसी से तुलना कर दे रहा है. इसी बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (27 नवंबर) को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को पिछली सदी का महापुरुष तो वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का युगपुरुष कहा है.

जैन विचारक के जयंती समारोह में पहुंचे थे धनखड़

बता दें कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में पहुंचे थे. जहां घनखड़ ने कहा कि सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया. वहीं भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को उस रास्ते पर ले गए. जहां पूरा भारत हमेशा जाना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि मैं आपलोगों को एक बात बताना चाहूंगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे और पीएम मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्मों के बाद अब राजनीति में धमाल मचाएंगी भोजपुरी अदाकरा Akshara Singh, प्रशांत किशोर के Jan Suraj अभियान से जुड़ीं

धनखड़ के बयान पर विपक्ष ने साधा निशाना

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि दो महान हस्तियों- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी में एक बात समान है. दरअसल श्रीमद राजचंद्रजी को दोनों ने प्रतिबिंबित किया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताकतें और उस विकास को न देख पाने वाली ताकतें एक साथ आ रही हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने उपराष्ट्रपति के बयान को लेकर एक्स हैंडल पर आश्चर्य जताया. दानिश अली ने लिखा कि मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री की पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद को एक निश्चित समुदाय को गाली देने की आजादी देकर कौन से नये युग की शुरुआत हुई है.

ये भी पढ़ें- Kantara की सफलता के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.