Gehlot पर उपराष्ट्रपति का हमला, बोले- राजनीतिक चश्मा पहन कर, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए

0

Jagdeep Dhankhar: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच ठन गई है. इसी बीच बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्रों, कर्मचारियों और फैक्ल्टी मेंबर्स के साथ बातचीत किया. वहीं इस दौरान अशोक गहलोत पर उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. ऐसा करना अच्छी बात नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह चिंतन, मंथन और चिंता का विषय है कि कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. राजनीतिक चश्मा पहन कर, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. यह आचरण हमारी सांस्कृतिक धरोहर के विपरीत है.

राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणी सही नहीं- उपराष्ट्रपति

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कहा कि जो व्यक्ति जितने बड़े पद पर है, उसका आचरण भी उतना ही मर्यादित होना चाहिए. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कोई भी टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब संवैधानिक संस्थाओं की बात आती है तो मैं सभी से जिम्मेदार होने का आह्वान करता हूं. हमें केवल राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए संवैधानिक पदाधिकारियों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- Tiger-Kriti की फिल्म Ganapath का टीजर लॉन्च, फिल्म की कहानी देख फैंस हुए उत्साहित

बार-बार उपराष्ट्रपति क्यों आ रहे राजस्थान- गहलोत

दरअसल हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे को लेकर प्रश्न उठाया था. गहलोत ने कहा था कि इस साल प्रधानमंत्री 9 बार यहां आए, हमने उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति भी अप-डाउन कर रहे हैं, चाहे राज्यपाल हो या उपराष्ट्रपति हम सबका सम्मान करते हैं. परंतु उपराष्ट्रपति बार-बार यहां आ रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं है.

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आप (उपराष्ट्रपति) बार-बार यहां आ रहे हैं, लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे. गहलोत ने कहा कि सरकार कोई भी हो, संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान होना चाहिए. मैं ऐसे मामलों में राजनीतिक भेदभाव नहीं करता, परंतु अब उपराष्ट्रपति बार-बार आ रहे हैं. उन्होंने इस महीने 5 बार राजस्थान का दौरा किया है.

ये भी पढ़ें- Danish Ali ने PM Modi को लिखा पत्र, Ramesh Bidhuri पर की कार्रवाई की मांग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.