भाजपा के दिग्गज नेता की पार्टी को चेतावनी, वसुंधरा को बनाएं सीएम का चेहरा, नहीं तो हम…

0

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं, दोनों प्रमुख दलों के अंदर मुख्यमंत्री के पद को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है. कांग्रेस में गहलोत और पायलट समर्थक आमने-सामने है, तो वही बीजेपी में वसुंधरा समर्थक उन्हें फिर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का दावा थोक रहे है. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता देवीसिंह भाटी ने भाजपा हाईकमान को संदेश देते हुए कहा कि अगर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं घोषित किया जाता है, तो मै आने वाले कुछ दिनों में तीसरा मोर्चा पुरे राज्य में खड़ा करूंगा. यह मोर्चा पुरे राज्य के अलग-अलग विधानसभाओं में अपना जलवा दिखएगा।

वसुंधरा को नजरअंदाज कर रही भाजपा

पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि पार्टी जिस तरह से वसुंधरा और स्थानीय नेताओं को नज़रअंदाज़ कर रही है. ये भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों भाजपा के हार का सबसे मुख्य वजह स्थानीय नेताओं को नज़रअंदाज़ करना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के टक्कर का कोई चेहरा नहीं है, जो भाजपा का सत्ता में वापसी करवा सके. पूर्व मंत्री भाटी वसुंधरा राजे के करीबी नेताओं में से एक है. पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज भाटी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. देवीसिंह भाटी को अर्जुन मेघवाल का विरोधी माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 में बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचीं Urfi Javed, कंटेस्टेंट ने कहा हम आपके लिए ड्रेस डिजाइन करेंगे

कमजोर होने पर करेंगे गठबंधन

पूर्व मंत्री भाटी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि अगर वसुंधरा को चेहरा नहीं बनाया जाता है तब उनके समर्थक और हम मिलकर तीसरा मोर्चा राज्य में खड़ा करेंगे. गठबंधन के बाद मजबूती के साथ प्रचार करेंगे, और कमजोर होने की स्थिति में ही हम किसी दल से गठबंधन करेंगे।

ये भी पढ़ें: Sharad Pawar ने की संगठन में बड़ी कार्रवाई, NCP के बड़े नेता को किया कार्यसमिति से बाहर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.