घने कोहरे के कारण MP-UP समेत 3 एक्सप्रेसवे पर टकराईं दर्जनों गाड़ियां, 3 की मौत, कई घायल

0

Vehicle Collided with Each Other: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर यूपी समेत कई राज्यों में कोहरे की मोटी चादर बिछी हुई है. सड़कों पर वाहन एक दूसरे रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’ वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. यह हादसा कोहरे के कारण हुआ.

सड़कों पर कोहरे की घनी चादर के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है. विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण सामने और बगल की चीजें दिखाई नहीं देती हैं. दो राज्यों के तीन एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पहली दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे पर

यमुना एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ है. आगरा की ओर जाने वाली लेन पर विजिबिलिटी कम होने के कारण करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास हुआ. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया.

दूसरा हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के पास कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. लखनऊ से आगरा जा रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. हादसे में 3 बसें, 1 ट्रक और 2 कारें समेत अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. उसी समय एक डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Savera Prakash ने Pakistan आम चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला

तीसरी दुर्घटना ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर

तीसरा बड़ा हादसा मध्य प्रदेश के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ. बालाघाट के पास वृन्दावन से पंजाब जा रही बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- एक समय नहीं थे उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.