Vegetables Price Hike In Delhi: दिल्ली में सब्जियों की बढ़ी कीमतें, दोगुने हुए सब्जियों के दाम

0

Vegetables Price Hike In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश भर में एक बार फिर से सब्जियों के कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है बीते एक महीने में ही सब्जियों की कीमत औसतन दोगुने हुए, जिसका सीधा और सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्गीय परिवारों के बजट पर पड़ रहा है लोगों को जहां सब्जियों की खरीदारी में राशनिंग करनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ अन्य खर्चों में भी कटौती करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सब्जियों की लगातार बढ़ रही कीमतें भीषण गर्मी दिल्ली वालों के माथे पर शिकन साफ देखा जा सकता है आलम यह है कि हर दिन घरों में इस्तेमाल होने वाले आलू-प्याज की कीमतें भी बीते एक महीने में दोगुनी हो चुकी है हरी सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है अगर औसत की बात करें तो अधिकतर सब्जियों की कीमतें लगभग 100 से 200 प्रतिशत तक बढ़ गई।

सब्जियों की कीमत में आए उछाल 

सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जब सब्जी विक्रेताओं से बात की गई तो केशोपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता विनोद ने बताया कि एक महीने पहले तक 70 से 80 रुपये प्रति 5 किलो की दर से बिकने वाला आलू आज 150 से 160 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, प्याज 70 से 80 की जगह अब 170 से 180 रुपये प्रति पांच किलो की दर तक पहुंच गया है। इसी तरह टमाटर 12 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 20 रुपये प्रतिकिलो, कटहल 40 से 60, लोबिया 40 से बढ़कर 60, बींस 70 से 80 की जगह 100 से 110 रुपय़, अरबी 40 से 45 के बदले 50 से 55 रुपये, भिंडी 15 की जगह 30, करेला 13 से बढ़कर 40, ब्रोकली 100 से 120 की जगह 200 से 220, खीरा 20 से 40, हरी मिर्च 30 से 35 से बढ़कर 60, सीता फल 10 से 20 और सहजन 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है।

गौरतलब है कि सब्जी विक्रेता सर्वेन्द्र सिंह और संदीप ने बताया कि भीषण गर्मी, और बारिश के न होने के कारण सब्जियों के फसलों को बहुत नुकसान हुआ है वहीं, इस वक्त बाहर से आ रही हरि सब्जियों की उतनी आवक भी नहीं है जितनी कि खपत है. इन्हीं कारणों से सब्जियों की कीमतें बेलगाम हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की अचानक हुई तबीयत खराब, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.