BJP नेता का वीडियो वायरल, एयरपोर्ट का नाम ठीक से ना लेने पर फ्लाइट में ही भड़के नेता

0

Veer Savarkar International Airport: भाजपा नेता सुनील देवधर ने सोशल मीडिया पर रक एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट को एयरपोर्ट का नाम ठीक से नहीं लेने पर नसीहत दे रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर उन्होंने इंडिगो से भी इसकी शिकायत की और एयरपोर्ट का नाम पूरा और ठीक तरीके से अनाउंस करने की बात कही.

भाजपा नेता का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा नेता सुनील देवधर इंडिगो फ्लाइट के अटेंडेंट से कह रहे हैं कि इस एयरपोर्ट का नाम वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. जैसे आप इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहते हैं, अंडमान में आने के बाद सावरकर जी का नाम लेना चाहिए. भाजपा नेता ने आगे अन्य यात्रियों से पूछा कि क्या आप लोग इस बात से सहमत हैं? यात्रियों ने भी इस पर सहमति जताई. सुनील देवधर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हवाई अड्डे के नाम की घोषणा करते हैं. जैसे, दिल्ली आने पर इंदिरा का नाम लिया जाता है, हैदराबाद आने पर राजीव का. फिर पोर्ट ब्लेयर पहुंचने पर वीर सावरकर के नाम की घोषणा क्यों नहीं की गई?

ये भी पढ़ें: Randeep Hooda की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, Swatantrya Veer Savarkar बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं अभिनेता

भाजपा नेता ने कि उड्डयन मंत्रलाय से शिकायत

भाजपा नेता ने इंडिगो से शिकायत करते हुए उड्डयन मंत्रलाय से भी मामले को तुरंत संज्ञान लेने के लिए कहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक व्यक्ति ने लिखा कि एयरपोर्ट का नाम वह ठीक से क्यों नहीं ले रहे हैं? ये तो गलत बात है. इस पर स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए. इसके साथ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अंडमान निकोबार जाने वाले बीजेपी नेता भी कभी इस मुद्दे को नहीं उठा पाए.

ये भी पढ़ें:- Elon Musk से छीना दुनिया के सबसे रईस शख्स का ताज, Jeff Bezos बने फिर से नंबर एक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.