Varun Gandhi की होगी घर वापसी, UP कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai का चुनाव से पहले बड़ा बयान

0

2024 Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। उत्तरप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय राज्य में पार्टी के सर्वेसर्वा बनने के बाद ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। और कांग्रेस के वोट बैंक को मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्वांचल के प्रमुख ब्राह्मण चेहरे ललितेश पति त्रिपाठी के लिए भी कांग्रेस के दरवाजे खोल दिए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं, क्या कांग्रेस वरुण गांधी के नाम पर विचार कर सकती है? क्या अजय राय वरुण गांधी को भी कांग्रेस में लाने की कोशिश करेंगे, इन तमाम सवालों पर अजय राय ने खुलकर जवाब दिया.

दरअसल, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपनी बगावती तेवरो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर पार्टी लाइन से हट कर बयान देते हैं, BJP पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. पिछले कुछ दिनों से वह फिर भाजपा के खिलाफ मुखर होकर अपने विचार वयक्त कर रहे हैं। वह काफी दिनो से बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मंच पर नजर नहीं आये हैं। इस बात को लेकर भी चर्चा चल रही है कि इस बार वरुण गांधी का टिकट कर सकता है.

वरुण गांधी पर क्या बोले अजय राय

वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर अजय राय ने कहा, कि यह मां और बेटे के बीच का मामला है मुझे लगता है कि बीजेपी में रहकर वरुण गांधी अपने स्तर को कमजोर कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर अजय राय ने कहा, कि “इस मामले पर फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा पार्टी का जो फैसला होगा उसे हमसे विकार करेंगे”.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

राहुल गांधी ने कही थी यह बात

यह पहली बार नहीं है, कि जब कांग्रेस में वरुण गांधी के शामिल होने की खबर आयी है, इससे पहले 2022 में भी ऐसी खबरें आई थी, कि प्रियंका गांधी के संपर्क में वरुण गांधी है और वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन बाद में राहुल गांधी के बयान इस पर विराम लग गया था. राहुल गांधी ने कहा था कि “वरुण ने RSS  की विचारधारा को अपनाया है, मैं उनसे मिल सकता हूं गले लग सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता. मैं RSS  के दफ्तर में नहीं जा सकता फिर चाहे मेरा गला काट दिया जाए और उन्होने इस विचारधारा को अपनाया है उनकी और मेरी विचारधारा अलग है।

ये भी पढ़ें-  Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.