PM Modi ने 6 और Vande Bharat ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए किन-किन रूटों पर कब दौड़ेंगी ये ट्रेनें

0

Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को नए साल का तोहफा देते हुए 6 और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अयोध्या से वर्चुअल तरीके से इन ट्रेनों की शुरुआत की है. यह नई वंदे भारत ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट, अयोध्या से दिल्ली, मैंगलोर से मडगांव और जालना से मुंबई के बीच दौड़ेंगी.

जानिए क्या रहेगी इन ट्रेनों की टाइमिंग

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है. जिसमें एक अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली तक जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन मालदा टाउन से बेंगलुरु के विश्वेशरैया टर्मिनस तक चलेगी. वंदे भारत ट्रेनों की बात करे तो अयोध्या से आनंद विहार के लिए सुबह 6.10 पर चलेगी. 11 बजे यह कानपुर और 12.25 पर लखनऊ पहुंचेगी. यहां से चलकर ट्रेन दोपहर 2.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत ट्रेन दोपहर 3.15 पर अयोध्या से चलेगी, लखनऊ में ट्रेन शाम 5.15 पर पहुंचेगी. फिर यहां से चलकर रात 11.40 पर आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली पहुंचेगी. यह राम मंदिर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है.

ये भी पढ़ें- क्रूर तानाशाह से मसीहा बनने तक का सफर, जब Saddam Hussein ने खून से लिखवाई कुरान

वैष्णो देवी के लिए दूसरी वंदे भारत

बता दें कि पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटड़ा के बीच 2019 में दौड़ी थी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर सुबह दिल्ली से 6 बजे चलती है और 2 बजे कटड़ा पहुंचती है. वहीं वापसी में ट्रेन दोपहर बाद 3 बजे कटड़ा से रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. दूसरी वंदे भारत सुबह कटड़ा से रवाना होगी और शाम को दिल्ली से चलेगी. इस तरह वैष्णो देवी भक्तों को सुबह और शाम दोनों समय वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें Bhajanlal Sharma के मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.