PM Modi कल 10 Vande Bharat एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए कहा-कहा दौड़ेगी ट्रैन

0

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन ने भारतीय रेलवे को मॉडर्न लुक देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. देश के विभिन्न रूटों पर अब तक कई वंदे भारत ट्रेन अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार (12 मार्च) को देश को 10 और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली हैं. प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा रेलवे के अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

4 वंदे भारत ट्रेनों का होगा विस्तार

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा 4 मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों को यात्रा विस्तार भी दिया जाएगा. इसके अलावा दो नई यात्री रेलगाड़ियों की शुरुआत तथा सात नई मालगाड़ियों का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसमें उत्तर रेलवे को 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी. साथ ही उत्तर रेलवे को 5 जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां सहित कई अन्य प्रोजेक्ट भी मिलेंगे. इससे देश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat की नेशनल ट्रायल्स में जूनियर पहलवान के हाथों बड़ी हार, Paris Olympics से कटेगा पत्ता

करोड़ों के रेल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि भारतीय रेल राष्ट्रीय परिवहन का प्रमुख माध्यम होने के साथ ही साथ भारत के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जरूरी हिस्सा है. भारतीय रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के चलते काफी बदलाव आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल को मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें:- तेलुगु फिल्म मेकर Surya Kiran का निधन, 51 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.