Vande Bharat: अब कुछ घंटो में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून का सफर, PM मोदी ने दी उत्तराखंड को पहली वंदे भारत की सौगात
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता को बधाई दी और कहा कि आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है. भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उससे पूरी दुनिया का विश्वास भारत के लिए बढ़ा है.
Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन 28 मई 2023 से नियमित रूप से दिल्ली से देहरादून के लिए चलेगी. उत्तराखंड में शुरू होने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम कम होगा. इस ट्रेन की मदद से केवल 4 घंटे 45 मिनट में दिल्ली से देहरादून का सफर तय होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे कार्यक्रम का उ्द्घाटन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया. ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी.
पीएम ने दी उत्तराखंड की जनता को बधाई
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता को बधाई दी और कहा कि आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है. भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उससे पूरी दुनिया का विश्वास भारत के लिए बढ़ा है. पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज पूरी दुनिया के लोग भारत को समझने और देखने के लिए यहां आना चाहते हैं. ऐसे में उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्य के लिए यह एक बहुत खास मौका है.
ये रहेगी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से 28 मई से दिल्ली से देहरादून के लिए चलेगी. ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी छह दिन चलाई जाएगी. वहीं इसकी टाइमिंग की बात करें तो ये ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीँ इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से रवाना होकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी. बता दें ये ट्रेन मात्र 4 घंटे 45 मिनट में 314 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी. ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये ट्रेन
बता दें 8 कोच वाली इस ट्रेन में 7 कोट वातानुकूलित श्रेणी के हैं. वहीँ इसमें कार वाली आरामदायक सीटें हैं. इस ट्रेन के हर कोच में लगभग 76 सीटें हैं. इसके आलावा इसमें एक कोच ऐसा भी है जो एग्जिक्यूटिव श्रेणी का है, जिसमें 52 सीटें हैं. जानकारी के लिए बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है जो अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है.