Vande Bharat Express: भगवा रंग में होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने बताया ट्रेन में होंगे 25 बदलाव
Vande Bharat Express: भारत में बनी सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही नए अंदाज में नजर आने वाली है. इस खबर की घोषणा रेलवे ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए की. बता दें कि अब भारत की सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस भगवा रंग में नजर आएगी. दरअसल, शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) पहुंचे, जहां उन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और वंदे भारत एक्सप्रेस में सुधार की समीक्षा की.
वंदे भारत एक्सप्रेस भगवा रंग में होगी
शनिवार को निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेनें जल्द ही नए रंग-रूप में नजर आएंगी. जिसका रंग भगवा यानी केसरिया होने वाला है. उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का 28वां रैक भगवा रंग का होगा. वहीं रेल मंत्री को इसकी प्रेरणा भारतीय तिरंगे से मिली. उन्होंने बताया कि अभी लोगों को इसके लिए इंतजार करना होगा. ये ट्रेनें तैयार हैं, लेकिन इन्हें हरी झंडी दिखाने में अभी वक्त लगेगा.
Inspected Vande Bharat train production at ICF, Chennai. pic.twitter.com/9RXmL5q9zR
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 8, 2023
वंदे भारत एक्सप्रेस में होंगे बड़े बदलाव!
केंद्रीय रेल मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस की तारीफ करते हुए इसे पूरी तरह से मेक इन इंडिया मॉडल बताया है, जिसे भारतीय इंजीनियरों और तकनीशियनों ने डिजाइन किया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत के संचालन के दौरान यात्रियों से कई तरह के फीडबैक लिए गए. जिस आधार पर ट्रेन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, उसके आधार पर इसके डिजाइन में बदलाव करने का फैसला किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, नई वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 25 बदलाव होने जा रहे हैं.