Vande Bharat लॉन्च करने जा रही है अपना अपडेटेड वर्जन, अब सफर होगा आसान
Vande Bharat Sleeper Train: देश के कई हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रहीं है. इस ट्रेन को फिलहाल चेयरकार के तोर पर चलाया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे इसका नया वर्जन जल्द ही लांच करने जा रहा है. इसके साथ ही वंदे मेट्रो ट्रेन को भी जल्द पेश किया जाएगा. इस ट्रेन के आने के बाद से लोगों के लिए सुविधा बढ़ जाएंगी और फिर वह रात में भी आसानी से सफर कर सकेंगे.
जानें कब लॉन्च होगी स्लीपर ट्रेन?
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वंदे भारत मेट्रो ट्रेन देश कई शहरो में चलाई जाएगी. बता दें कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बी जी माल्या ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के समय वंदे का स्लीपर वर्जन भी लॉन्च करेंगे. वहीं उन्होंने आगे बताया कि इस वित्तीय वर्ष में वंदे मेट्रो भी लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 22 कोच और 1 लोकोमोटिव होगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच बनकर तैयार हो चुकें है और मेट्रो वाले कोचों को तैयार किया जा रहा है. इसके कलर की बात करें तो अभी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दो कलर व्हाइट और ब्लू में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें- Kharge के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद CWC की पहली बैठक, तेलंगाना चुनाव के लिए बनेगी रणनीति
वंदे मेट्रो कब होगी लॉन्च
माल्या ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक वंदे मेट्रो ट्रेन को भी लॉन्च करने की तैयारी है. लॉन्चिंग को लेकर बताया कि इस मेट्रो ट्रेन को जनवरी और फरवरी के समय लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ट्रेन के लॉन्च होने से लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी और उनका सफर काफी ज्यादा आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.