छठ से पहले Etawah में दूसरा रेल हादसा, Vaishali Superfast Express में लगी आग, 19 यात्री घायल

0

Vaishali Superfast Express Fire: छठ से पहले यूपी के इटावा (Etawah) में पिछले 12 घंटे में दूसरा रेल हादसा हुआ है. नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) के बाद आज सुबह इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Vaishali Superfast Express Fire) की एक बोगी में भी आग लग गई. आग पेंट्री कार के बगल वाली एस-6 बोगी में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. यहां राहत की बात ये है कि अभी तक इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, हादसे में 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

घायलों को अस्पताल भेजा गया

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की एस-6 बोगी में आग लग गई, जिसके तुरंत 12 घंटे के अंदर दूसरी ट्रेन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. हादसे में 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज और आठ यात्रियों को भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- पर्दे पर वापसी के लिए बेताब हैं Jennifer Winget, बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, हुआ ऐलान

हादसे में 19 यात्री घायल हो गए

वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग ट्रेन की पेंट्री कार के बगल वाली बोगी में लगी थी. जिसमें 19 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 11 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. आठ लोग स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कुछ लोग जल गए हैं और एक यात्री घायल है. जानकरी के लिए बता दें कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे

दरभंगा एक्सप्रेस में भी लगी आग

इससे पहले बुधवार शाम नई दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गई, इस हादसे में भी आठ यात्री घायल हो गए, सभी की हालत खतरे से बाहर है. डीएम अवनीश राय के मुताबिक, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है. तीनों जली हुई बोगियों को ट्रेन से हटा दिया गया है और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है. रेलवे इसकी जांच कर रहा है कि ट्रेन में आग कैसे लगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.