Vaccine war दिखा रही Covid के खिलाफ असली जंग, फिल्म निर्माताओं ने किया टूल-किट गैंग का पर्दाफाश

0

The Vaccine War: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द वैक्सीन वॉर (Vaccine war) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसके बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है. दरअसल यह फिल्म (Vaccine war) कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे भारत अपनी स्वदेशी और सस्ती कोविड-19 वैक्सीन को विक्षित कर रहा है. इतना ही नहीं #Covaxin विकसित करने के लिए आईसीएमआर वैज्ञानिकों के महान संघर्ष की पृष्ठभूमि को भी फिल्माया गया है. वहीं यह फिल्म को बलराम भार्गव की किताब– गोइंग वायरल प्राइमरी पर आधारित है, जो इंडियन साइंटिस्ट कम्युनिटी की उपलब्धि की कहानी है. इस फिल्म के माध्यम से विवेक अग्निहोत्री ने महिला शक्ति की सराहना और भारत सरकार के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण को भी सामने रखती है.

फिल्म से देश के टूल-किट गैंग पर हमला

बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस ट्रैक पर 40 मिनट का अच्छा खासा समय बिताया है. यहां तक कि फिल्म (Vaccine war) का पूरा क्लाइमेक्स सीक्वेंस भी टूल-किट गैंग पर आधारित है. वहीं इस फिल्म में उनलोगों के किरदार को भी फिल्माया गया है, जो कोविड के दौरान सरकार पर हमला बोल रहे थे. इतना ही नहीं फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि कैसे आईसीएमआर के डीजी और वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के लिए अपनी जवाबी कार्रवाई योजना बनाने के बजाय अपनी जरूरी बैठकों में उनकी रिपोर्ट देख रहे हैं. दरअसल इस फिल्म में दिखाई गई वैज्ञानिक भाषा और उनकी प्रोसेस का रास्ता नहीं अपनाया गया है, क्योंकि फिर दर्शकों के लिए इसे समझना कठिन हो जाता.

ये भी पढ़ें- राजा-रानी से कम नहीं थी Lata Mangeshkar की अधूरी प्रेम कहानी, जानिए पार्टनर से अलग होने की वजह?

फिल्म के सभी किरदार महत्वपूर्ण

बता दें कि इस फिल्म (Vaccine war) में एक बात है जो थोड़ा असहज कर रही है. दरअसल हमेशा की तरह इस फिल्म में भी महिलाओं की ताकत और संघर्ष को दिखाने में फिल्म मेकर्स ने उन्हें आंसुओं के साथ कमजोर दिखाने का व्यंग्यपूर्णं रास्ता अपनाया है. वहीं फिल्म में मुख्य महिला वैज्ञानिक का हर बार डीजी की डांट के बाद सचमुच में रोना बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं लग रहा है. अगर बात किरदारों की करें तो नाना पाटेकर का किरदार अद्भुत हैं, वहीं अनुपम खेर का चरित्र थोड़ा परंतु प्रभावशाली है. अभिनेत्री पल्लवी जोशी हमेशा की तरह शानदार हैं और गिरिजा ओक और निवेदिता भट्टाचार्य अपनी भूमिका में बहुत अच्छे दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुत्ता घुमाकर फेमस हुईं IAS Rinku Dugga जबरन हुई रिटायर, गड़बड़ियों को देखते हुए सरकार का फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.