इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली वैकेंसी, 23 जून तक करें अप्लाई
गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं।
गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में कुल 797 पदों के लिए भर्तियां होने जा रही है। अगर आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक हैं तो अप्लाई कर सकते हैं इसके आधिकारिक साइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन की लास्ट डेट 23 जून रखी गई हैं।
क्या है इंटेलिजेंस ब्यूरो
अगर इंटेलिजेंस ब्यूरो की बात करें तो यह हमारे देश की खुफिया एजेंसी है जो देश के आंतरिक मामलों पर नजर रखती है। यह आंतरिक सुरक्षा का कार्य करने वाली प्रमुख एजेंसी हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो विभाग में जो भी लोग काम करते हैं उनकी जानकारी को गुप्त रखा जाता है
वर्गों के अनुसार सीटों का निर्धारण
इंटेलिजेंस ब्यूरो में कुल 797 पदों की भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए सभी वर्गों के लिए सीटें निर्धारण किया गया है। जनरल कैटेगरी के लिए कुल 325 पदों पर भर्तियां की जाएगी, इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 17, ओबीसी वर्ग में 215 पदों पर, एससी 119 पदों पर और एसटी 59 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
18 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल से ज्यादा और 27 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले को गृह मंत्रालय के तरफ से अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इंटेलिजेंस ब्यूरो का चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा बैचलर डिग्री इन साइंस बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर आदि किया होना चाहिए। इंटेलिजेंस ब्यूरो उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
23 जून से पहले इसके आधिकारिक साइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार करे आवेदन। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो के पद के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई हैं। देश की खुफिया एजेंसी में जाने का सुनहरा मौका, करे आवेदन।